मतदान में गड़बड़ी करने पर रासुका की कार्रवाई करने की दी चेतावनी
राजेपुर फर्रूखाबाद। अमृतपुर में एसपी ने तीन दिन में लाइसेंसी असलहे जमा नहीं करने पर लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। एसपी ने ग्रामीणों से प्रत्याशियों द्वारा शराब वितरण की सूचना देने को कहा। एसपी ने मतदान में गड़बड़ी करने पर रासुका की कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने गूजरपुर पमारान गांव पहुंचकर ग्रामीणों से शांतिपूर्ण मतदान करने को कहा। उन्होंने मतदान केंद्र पर विवाद करने पर रासुका की कार्रवाई करने की चेतावनी दी।एसपी को ग्रामीणों ने बताया कि गत पंचायत चुनाव में बूथ कैप्चर हुआ था।
एसपी ने एसओ से गांव के अराजकतत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा बहू व कोटेदार से प्रत्याशियों द्वारा शराब वितरण पर निगरानी रखने व सूचना देने को कहा। एसपी ने थाना प्रभारी जसवंत सिंह से कहा कि गांव में चुनाव में वितरण के लिए प्रत्याशियों द्वारा यदि शराब इकठ्ठी की जा रही है
तो ऐसे लोगों पर रासुका व जिला बदर की कार्रवाई करें। शस्त्र लाइसेंस ग्रामीणों द्वारा जमा न करने पर एसपी ने थाना प्रभारी से नाराजगी जताई। एसपी ने कहा कि नोटिस चस्पा नहीं किए गए हैं। तीन दिन में सभी शस्त्र थाने में जमा कराने के निर्देश दिए। शस्त्र जमा न करने पर लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे। यदि कोई प्रत्याशी मतदाता को अपने पक्ष में मतदान के लिए धमकाता है तो उस प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई करें। एसपी ने कुम्हरौर, फकरपुर व हरिहरपुर में पहुंचकर ग्रामीणों को शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की। सीओ अजेय कुमार मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट आज तक 24 न्यूज़