संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर की आत्महत्या
मोहम्दाबाद फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव सिठऊपुर निवासी सचिन वाथम की 23 बर्षीय पत्नी शीतला ने बुधवार को सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर आत्महत्या कर ली
सचिन बाथम की शादी कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी रामवक्स की पुत्री शीतला के साथ जुलाई 2015 को हुई थी शीतला के 2 पुत्रियां है एक 5 वर्षीय हिमानी तथा ढाई बर्षीय परी है
शीतला के चाचा फूलसिंह की मृत्यु पर शीतला 19 जून को अपने मायके रामपुर गई थी 22 जून को मायके से वापस आई तो शाम को उसका पति सचिन से झगड़ा हुआ था तथा आज सुबह भी झगड़ा हुआ लगभग 8 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में सल्फास खा लिया
जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई गांव के ही रिश्तेदार ने शीतला के परजनो को सूचना दी सूचना पर शीतला की मां रामपोती ने थाने में सूचना दी तथा दहेज हत्या का आरोप लगाया रामपोती ने बताया की ससुराल वाले दहेज की माग करते थे तथा बेटी के साथ पति सचिन ब ससुराल वाले अक्सर मार पीट करते थे
तथा आज सुबह 23 जून को जहर देकर मेरी पुत्री शीतला को मार दिया है तथा शीतला ने दहेज हत्या की तहरीर थाने में दी हैथाना पुलिस तथा सीओ सोहराब आलम तथा तहसीलदार राजू कुमार मौके पर पहुंचें तथा मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची फॉरेंसिक टीम को मौके पर सल्फास के 2 रैपर मिले दरोगा अनिल कुमार ने पंचनामा भरकर शब पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट