TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दलित की बेटी को साले,बहनोई भगा ले गए परिजनों सहित फसे

मेरापुर फर्रुखाबाद।  थाना क्षेत्र के गांव उनासी निवासी एक दलित पिता ने जनपद मैनपुरी थाना भोगांव क्षेत्र के गांव मौजेपुर निवासी युवक अमित कुमार उर्फ मोटा यादव पुत्र होतीलाल व मोटा यादव के भाई कल्लू उर्फ नीलेश व मोटा यादव के पीडिता के गांव के ही निवासी बहनोई हृदेश यादव पुत्र रामसेवक एवं हृदेश की पत्नी सुषमा देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रिपोर्ट के मुताबिक दलित की 16 वर्षीय बेटी रोज की भांति विगत 22 जून की सुबह टहलने गई थी जहां से उपरोक्त आरोपी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गए।

आरोपी मोटा यादव व कल्लू यादव दोनों सगे भाई अपने बहनोई हृदेश के घर पर कई वर्षों से रह रहे थे।

बेटी को ले जाते हुए गांव के लोगों ने देखा है। दलित जब आरोपियों के घर पर शिकायत करने गया तो उससे कह दिया गया कि पुलिस से शिकायत ना करना इसमें तुम्हारी और मेरी बदनामी होगी मैं तुम्हारी लड़की को अमित से दिलवा देंगे।

पुलिस ने दलित की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखकर जांच महिला दरोगा इला सिंह को सौंप दी।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट