मंत्री के आदेश पर मेरापुर पुलिस ने ढाई माह बाद दर्ज किया मुकदमा
मेरापुर फर्रुखाबाद । पुलिस ने उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के आदेश पर पीडि़त की आखिरकार ढाई माह बाद रिपोर्ट लिखकर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के आदेश पर थाना मेरापुर पुलिस ने थाने के गांव अचरिया वाकरपुर निवासी विदेश कुमार पुत्र स्वर्गीय सुखवासी लाल की तरफ से पीडित के परिवार के ही अवधेश कुमार, संजू ,संदीप पुत्रगण बृजवासी लाल, अवधेश के पिता एवं माता नाम ना मालूम के खिलाफ बीबी बच्चों को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले की रिपोर्ट लिखकर कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
रिपोर्ट के मुताबिक विगत 17 अप्रैल की रात पीड़ित विदेश कुमार की पत्नी रीना देवी व उसके दो अबोध बच्चों को आरोपी बहला-फुसलाकर अज्ञात वाहन से भगा ले गए।
पीडि़त ने यह भी आरोप लगाया है कि मेरे छोटे भाई अरवेश की शादी हेतु के लिए जंजीर ,सोने की दो अंगूठी, चांदी की एक जोड़ी पायल, एक चांदी की कमर धनी एवं 36000 रुपए की नगदी जो बाक्से में रखी थी। आरोपी बक्से का ताला तोड़ कर उपरोक्त नगदी-जेवर अपने साथ ले गये।
पीड़ित पति ने अचरा व मेरापुर पुलिस से घटना की शिकायत की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।और उसे गाली गलौज कर भगा दिया। पीड़ित ने आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कैबिनेट मंत्री से गुहार लगाई। मेरापुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का आदेश मिलते ही पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिख कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट