बस स्टैंड पर गर्मी में पानी की एक एक बूंद को तरस रहे हैं यात्री
मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद। मोहम्मदाबाद बस स्टैंड पर लगे दो नल एवम एक नगर पंचायत द्वारा लगा वाटर कूलर भीषण गर्मी में भी पानी नही दे रहे है जिसके कारण यात्री पानी के लिए तरस रहे हैं।
ये दोनों नल एबम वाटर कूलर बीते 2 वर्षो से बंद पड़े है परंतु किसी भी जिम्मेदार को इसकी कोई सुध नही है दुकानदार भी प्यास के कारण परेसान रहते है बही बसों पर आने जाने बाले यात्री खासतौर से छोटे छोटे बच्चे भी प्यास के कारण ब्याकुल दिखाई पड़ते है
इसके अलाबा बस स्टेंड पर ही प्राचीन शिब मन्दिर है जो भी भक्त पूजा करने आते हैं उनके लिए भी पानी की कोई ब्यबस्था नही है। इससे दुकानदारो एवम यात्रियों तथा पूजा करने बालो में आक्रोश और गुस्सा भी देखा गया है। इसके अलाबा कृषि मंडी के गेट पर लगे वाटर कूलर मुख्य सब्जी मंडी बाजार में लगे वाटर कूलर भी दो वर्षों से सफेद हाथी बने हुए हैं इसके अलाबा मंडी गेट पर एवम संकिसा मार्ग पर लगे हैंड पाइप भी खराब होने के कारण राहगीरों एवम दुकानदारो की प्यास बुझाने में असमर्थ है।
दुकानदार रबी सक्सेना पान बाले बिजली दुकानदार बिपिन सैनी सत्यम सक्सेना शिबम सक्सेना राजू चौरसिया संजीब बाथम मुकेश बाथम आदि दुकानदारो ने बताया कि दोनों नल एवम वाटर कूलर बीते कई माह से खराब है परंतु कोई भी ध्यान नही देता है हम सभी लोग गर्मियों में बहुत परेशान रहते है और यात्रियों को तो एक बूंद पानी के लिये तरसना पड़ता है शिव मंदिर के सेवादार ओमकार सैनी ने बताया कि हम मन्दिर की सफाई एवम पूजा के किये एक किलोमीटर दूर से पानी लेकर आते है तब मन्दिर की सफाई एवम अन्य कार्य हो पाते हैं कई बार नगर पंचायत में लिखित एवम मौखिक शिकायत की परंतु आज तक कोई कार्यबाही नही हुई।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट