TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कौन बनेंगे जिला पंचायत अध्यक्ष, आज होगा फैसला, सपा प्रत्याशी सुबोध यादव व भाजपा समर्थित प्रत्याशी मोनिका यादव के बीच खुली टक्कर

फर्रुखाबाद। आज  जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए वोट डाले जायेंगे। जिसके लिए सपा प्रत्याशी सुबोध यादव व भाजपा समर्थित प्रत्याशी मोनिका यादव के बीच खुली टक्कर है। अपने-अपने पक्ष में सदस्यों के वोट डलवाने के लिए देर रात तक नेताओं की मंत्रणा चलती रही। 

विरोधियों का कहना है कि सत्ता पक्ष के दबाव में सदस्यों को प्रताडि़त किया जा रहा है। जबकि भाजपा नेताओं ने कहा कि यह चुनाव फर्रुखाबाद के सम्मान का है और हरहाल में समर्थित प्रत्याशी को ही सदस्य को अपना मत देकर जितायेंगे। मतदान 12 बजे से 3 बजे तक चलेगा। उसके अपरान्ह मतों की गिनती का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा और देर शाम तक विजयी प्रत्याशी की घोषणा कर दी जायेगी। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है। इसके लिए चार बैरियर लगाये गये है। कचहरी तिराहे से मुख्य विकास अधिकारी के आवास तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा, सिर्फ मतदाता या जिनकों पास इसु किये गये उन्हीं को प्रवेश करने की अनुमति होगी। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि कलेक्टे्रट परिसर में सिर्फ जिला पंचायत सदस्य व अधिकारीगण ही प्रवेश कर सकेंगे। सांसद, विधायक के भी प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी। मतदान प्रक्रिया पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में करायी जायेगी।

शुक्रवार देर शाम तक प्रशासन चाक-चौबंद व्यवस्था करने में जुटा रहा। शनिवार सुबह जगह-जगह बैरीकेडिंग लगा दी गयी। कड़ी सुरक्षा के बीच कलेक्ट्रेट पहुंच सकेंगे सदस्य।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट