TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

शोहदे ने मक्के के खेत में शौच गई किशोरी के साथ की छेड़छाड़, मामला दर्ज

मेरापुर फर्रुखाबाद । मक्के के खेत में बुआ की बेटी के साथ शौच करने गई किशोरी को सजातीय युवक रामू उर्फ भूरे पाल ने बुरी नियत से दबोच लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे किशोरी के चचेरे भाई को देखकर युवक रामू जानमाल की धमकी देकर मौके से  भाग गया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

थाना क्षेत्र के गांव महमदपुर निवासी गौतम सिंह पाल ने अपने गांव के ही अविवाहित युवक रामू उर्फ भूरे पाल पुत्र दीप सिंह के विरूध्द छेड़छाड़ एवं जान से मारने की धमकी का मुकदमा कायम कराया है। रिपोर्ट के मुताबिक बीते मंगलवार की रात सात बजे गौतम की 14 वर्षिय बेटी अपनी 13 वर्षिय बुआ की बेटी के साथ मक्के के खेत में शौच करने गई थी। जब किशोरी शौच कर रही थी तभी पीछे से आए युवक रामू उर्फ भूरे ने गौतम की बेटी को बुरी नियत से दबोच लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। दोनों किशोरियों के शोर मचाने पर शोरगुल सुनकर गौतम का भतीजा संदीप पाल मौके पर पंहुचा तभी युवक रामू जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गया।जबकि सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक घटना को बनाया गया है। 

थानाध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार ने बताया कि  पिता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच उपनिरीक्षक सुहेल खांन को सौंप दी।