TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मोहम्दाबाद में बिक्री हुए 14 पर्चे,अमित दुबे बब्बन ने खरीदे 6 ,आठ सुबोध समर्थकों नें खरीदे

मोहम्दाबाद फर्रुखाबाद।  विकास खंड मोहम्दाबाद में वर्तमान व्लाक प्रमुख के खिलाफ सपा नेता सुबोध यादव समर्थकों नें पर्चे खरीदे।

बुधवार को वर्तमान व्लाक प्रमुख अमित दुबे बब्बन नें कुल आधा दर्जन पर्चे खरीदे। जिसमे तीन पर्चे अमित दुबे, एक पर्चा उनकी पत्नी कुमकुम दुबे, एक-एक पर्चा उनके भाई अनुराग दुबे (डब्बन), अभिषेक दुबे के नाम से खरीदे गये।

वहीं उनके विरोध में सपा नेता सुबोध समर्थक पंकज कुमार पुत्र उदयवीर, प्रशांत राठौर पुत्र शरद राठौर (मोनू), पूर्व व्लाक प्रमुख गुरुदेव सिंह यादव (ददुआ) पुत्र लाखन सिंह, मुकेश कुमार पुत्र इनाम सिंह, सुनील कुमार स्वदेश कुमार, नीलू पत्नी राजेश, रामू पुत्र लाखन सिंह व संगीता यादव पत्नी शिव प्रताप नें नामांकन खरीदा। जबाबी नामांकन होनें से मोहम्मदाबाद व्लाक प्रमुखी का चुनाव दिलचस्प होनें वाला है।

राजेपुर में कुल चार पर्चे हुए बिक्री

राजेपुर ।  विकास खंड राजेपुर में भाजपा नें पल्लव सोमवंशी को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने बीते दिन कुल दो नामांकन पत्र खरीदे थे। वहीं बुधवार को सुनीता सोमवंशी पत्नी संजय सोमवंशी नें भी दो नामांकन पत्र खरीद लिये।

कमालगंज में भाजपा प्रत्याशी सहित दो पर्चे बिक्री

 कमालगंज ।  कमालगंज में भाजपा नेता फतेहचंद वर्मा की भाभी भाजपा प्रत्याशी शकुंन्त देवी पत्नी शीलचंद व जबाब में उद्योगपति सतेन्द्र प्रताप उर्फ मन्नी सिंह की पत्नी नीलमा देवी नें अपना नामांकन पत्र खरीदा।

कायमगंज में भी 7 सेट नामाकंन पत्रों की हुई बिक्री

कायमगंज । ब्लाक कार्यालय में प्रभारी एडीओ राजीव श्रीवास्तव के बताया कि अनुराधा दुबे निवासी दारापुर की ओर से नामांकन पत्रों के चार सेट खरीदे गए। वहवलपुर निवासी अजय कुमार सिंह की ओर से एक, शशी सिंह पहाड़पुर की ओर से एक व आनंदप्रकाश सिंह लालपुर पट्टी की ओर से एक नामांकन पत्र खरीदा गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट