विधायक ने किया बुध्द महोत्सव का शुभारंभ बोले संकिसा को प्रथम स्थान पर पहुंचा कर दम लूंगा
मेरापुर फर्रुखाबाद । अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने भगवान बुद्ध की मूर्ति के सामने मोमबत्ती अगरबत्ती जलाकर एवं पुष्प अर्पण कर बुध्द महोत्सव का शुभारंभ किया।
अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य को उपासक एवं बीजेपी नेता सोनू राजपूत,पुनपालपुर ग्राम प्रधान दीपक राजपूत, महोत्सव के मीडिया प्रभारी आनंद भान शाक्य, बीजेपी पार्टी से नीमकरोरी मंडल मीडिया प्रभारी नीलेश कुमार दुबे, आदि ने पंचशील पट्टिका पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक कर्मवीर शाक्य, भिक्षु डा. धम्म पाल महाथैरो,बुध्द महोत्सव के मुख्य अतिथि ज्ञाना लोको मीडिया प्रभारी आनन्द भान शाक्य, सोनू राजपूत, प्रधान दीपक राजपूत के अलावा तमाम बौद्ध उपासक व बौद्ध भिक्षु मौजूद रहे।
अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य बोले कि कल पूर्णिमा है यह कार्यक्रम हर बुध्द विहार में प्रति वर्ष मनाया जाता है जब से मैं विधायक बना हूं संकिसा के सभी कार्यक्रमों में आता हूं सबसे पहले हम 1956 में अपने पूजनीय पिताजी के साथ ट्रैक्टर से संकिसा आए थे तब भगवान बुद्ध की 2500 वीं जयंती मनाई गई थी।
इतिहास के अनुसार भगवान बुद्ध इंद्र और ब्रह्मा के साथ सोने की सीढ़ी से स्तूप पर उतरे थे संकिसा की भूमि से लोग अपने घरों पर मिट्टी ले जा कर पूजा करते हैं।
कुशीनगर में हवाई अड्डा बन गया है। मोहम्मदाबाद में हवाई पट्टी के स्थान पर हवाई अड्डा बनेगा तथा मोहम्मदाबाद से संकिसा तक फोर लेन रोड़ बनेगा।संकिसा के लिए बीते दिनों 9 करोड़ रुपए स्वीकृत होकर संकिसा के विकास के लिए मिले हैं। भगवान बुद्ध को मानने वालों की समाज में इज्जत होती है और मैं आज यह कसम खाता हूं कि पूरी जिंदगी भर संकिसा के विकास कार्य के लिए लगा रहूंगा।
मैं शपथ लेता हूँ कि भारत के बौद्ध तीर्थ स्थलों में से संकिसा को प्रथम स्थान पर पंहुचा कर दम लूंगा।