TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

स्तूप के ऊपर पंचशील झंडा लगाने पर चले ईंट पत्थर कई लोग घायल

मेरापुर फर्रुखाबाद ।  धम्मालोको बुध विहार संकिसा से सुबह 8:00 बजे झांकी का संचालन प्रारंभ हुआ। और बौद्ध धर्मी झांकी के साथ 8:50 पर स्तूप पर पहुंचे। 

बौद्ध धर्म वाले स्तूप के ऊपर चढ़कर 9:20 बजे पंचशील झंडा लगा दिया। 

इसी को लेकर बौद्ध धर्मियों व सनातन धर्मियों में तू तू मैं मैं हुई और दोनों पक्षों में ईंट पत्थर चले शुरू हो गए। जिसे अफरा-तफरी का माहौल बन गया ईट पत्थर लगने से कई लोग घायल हो गए गाड़ियां भी छात्र व्यस्त हो गई। 

मेरापुर थाना अध्यक्ष देवी प्रसाद गौतम कायमगंज क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम मौके पर डटे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट