TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

विधायक की अध्यक्षता में निकाली गई शोभा यात्रा जमकर चले ईंट पत्थर तीन घायल

मेरापुर फर्रुखाबाद। धम्मा लोको बुध विहार संकिसा में बुधवार सुबह 8:15 पर  अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने शोभा यात्रा का फीता काटकर शुभारंभ किया।

घर-घर दीप जलाएंगे बौद्ध धर्म अपनाएंगे आदि नारे लगाते हुए बौद्ध धर्मी व भिक्षु गण शोभायात्रा के साथ संकिसा स्तूप पर 8:50 पर पहुंचे।मेला सह संयोजक डा.धम्मपाल महाथैरो, मेला के  मुख्य अतिथि  भिक्षु ज्ञाना लोको,चेतसिक बोधि आदि भिक्षुयों के अलावा हजारों बौद्ध धर्मियों ने संकिसा स्तूप के तीन चक्कर लगाये।

धम्मपाल महाथैरो ने मोमबत्ती अगरबत्ती प्रज्वलित कर  महा परित्राण पाठ कर धम्म देशना करवाई।

बौद्ध भिक्षु व बौद्ध धर्मी कार्यक्रम का समापन कर वापस लौटने वाले ही थे।


 इसी दौरान डॉ नवल किशोर ने माइक से सनातन धर्मियों के विपक्ष में भड़काऊ भाषण दे दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में नारेबाजी होने लगी।

उधर सनातन धर्मी महंत बालक दास, बाबा , अविनाश दीक्षित, मनोज कुमार चतुर्वेदी, अनुमोल दीक्षित आदि सनातन धर्मी  स्तूप के  पश्चिम ओर बाउंड्री के बाहर विषारी देवी की पूजा पाठ करने के इंतजार में खड़े थे।

दोनों पक्षों में जमकर नारेबाजी होने लगी मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में ईंट पत्थर चलने लगे बौद्ध धर्मी डॉक्टर नवल किशोर के समर्थक स्तूप के ऊपर चढ़ गए और बजरंगबली की प्रतिमा व शिवलिंग को मंदिर से नीचे फेंक दिया। और विषारी देवी के मंदिर का गुंबद तोड़ दिया गुंबद के ऊपर लगा विषारी देवी का झंडा तोड़कर नीचे फेंक दिया और बौद्ध धर्मियों ने मंदिर के ऊपर अपना पंचशील ध्वज लगा दिया।

पुलिस उपद्रवियों को रोकने में असमर्थ दिखी। 

 बजरंग बली की प्रतिमा व शिवलिंग  फेंके जाने से गुस्साए सनातन धर्मियों ने भिक्षुओं और तमाम बौद्धों को स्तूप परिसर में कैद कर लिया।

संकिसा भोगांव मार्ग पर संकिसा गांव में लकड़ी डाल दी और सनातन धर्मियों ने सड़क पर बैठ कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। करीब दो घंटे तक लाठी डंडे व ईंट पत्थर चले। 

जिसमें संकिसा निवासी अजयवीर पुत्र  हरिश्चंद्र, लखन श्रीवास्तव पुत्र पप्पू सिंह  बुरी तरह से घायल हो गए।

हमले में 1 दर्जन से अधिक चार पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

पुलिस की लापरवाही रही कि पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग नहीं कराई गई।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट