TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

विषारी देवी सेवा समिति के अध्यक्ष ने बौद्ध अनुयायियों पर दर्ज कराया मुकदमा

मेरापुर फर्रुखाबाद । विषारी देवी सेवा समिति के अध्यक्ष संकिसा निवासी अतुल दीक्षित ने अज्ञात भीड़ पर मुकदमा कायम कराया है 

तहरीर के अनुसार बुधवार प्रातः  को बौद्ध अनुयायियों की धम्म यात्रा निरीक्षण भवन से संकिसा स्थित मां विषारी देवी के मंदिर तक प्रशासन द्वारा निर्धारित नियम व निश्चित संख्या का उल्लंघन कर पहुंची। जिसमें उपस्थित भीड़ के द्वारा नियम के विरुद्ध मंदिर परिसर में चढ़कर काफी तोड़फोड़ व उपद्रव किया गया इस उपद्रव में विषारी देवी प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर विषारी देवी मंदिर की पिछली दीवार को क्षतिग्रस्त किया गया है इसके अतिरिक्त प्रांगण में स्थित मूर्तियों को भी तोड़ कर फेंक दिया गया उपरोक्त कृत्य से सनातन धर्मियों की भावनाओं को अत्यधिक गंभीर आघात पहुंचा है तथा सनातन धर्मियों में अत्याधिक रोष व्याप्त है। पुलिस ने उचित धाराओं में मामला पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट