TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मेला संयोजक ने सनातनियों पर दर्ज कराया मुकदमा

मेरापुर फर्रुखाबाद। धम्मा लोको बुद्ध विहार संकिसा के संयोजक कर्मवीर शाक्य ने अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है 

जिसमें कहा गया है कि प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ स्थल पुनपालपुर संकिसा में  81 वर्षों से बुध महोत्सव का मेला लगता है बुधवार को धम्मा लोको बुध विहार से धम्म यात्रा शांतिपूर्वक निकाली गई इसी बीच करीब 9:40 बजे संकिसा गांव के अराजक तत्वों ने बौद्ध अनुयायियों के वाहनों पर हमला बोल दिया  जिससे काफी लोगों के चोटें आई हैं हमले में हर्षवर्धन की गाड़ी छतिग्रस्त हो गई है

जनपद मैनपुरी थाना किशनी क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी शिवम शाक्य पुत्र ओमकार हमले में घायल हो गए हैं। 

पुलिस ने संकिसा निवासी अज्ञात लोगों पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट