30 नवंबर 2021 तक फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल स्पर्धा का होगा आयोजन
फर्रुखाबाद। “सांसद खेल स्पर्धा” फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र में आप लोगों को सूचित करते हुए महान हर्ष हो रहा है की दिनांक 15 नवंबर 2021 से दिनांक 30 नवंबर 2021 तक फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र में संसद खेल स्पर्धा का आयोजन होने जा रहा है जिससे हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को प्रदेश स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।
इसके लिए आप अपने गांव के प्रधान अथवा सचिव के यहां निशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं ग्राम पंचायत स्तर पर एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को ब्लॉक स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी एवं अन्य टीम प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर आने वाली टीमों को ब्लॉक स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति मिलेगी।
ब्लॉक स्तर के विजेताओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता अथवा लोकसभा स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति प्राप्त होगी।
जिला स्तरीय अथवा लोकसभा स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति होगी अतः आप लोगों से निवेदन है कि अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए इन खेलों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का कष्ट करें जिससे कि देश के अति पिछड़े क्षेत्रों के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा देश के सामने प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट