TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कांग्रेस की युवा टीम ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में दी दस्तक

 फर्रुखाबाद।  कांग्रेस की युवा टीम ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में दी दस्तक


प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा यात्रा के दिन कांग्रेस युवा टीम ने शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में दस्तक देकर कांग्रेस की नीतियों से जनमानस को अवगत कराया कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शुभम तिवारी के नेतृत्व को तमाम युवाओं ने समर्थन देकर उनके साथ घूम पत्रों का वितरण किया जिला अध्यक्ष श्री तिवारी ने युवा  कांग्रेस के नेतृत्व में 194- विधानसभा सदर के अन्तर्गत तकिया नसरत शाह ,से प्रारंभ होकर झंडे तले अस्तबल तराई ,दीवान मुबारक, हाता वारा खा ,हाता मजले खा, हाता सफी खा ,बीबीगंज ,शमशेर खानी से चलते हुए बजरिया में नुक्कड़ सभा के साथ संपन्न हुई। 
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन