बौद्ध धर्म से शादी करवाएगा तो ठाकुर साहब व पंडित जी पहले भरेंगे फॉर्म: देवेंद्र शाक्य बदायूं
मेरापुर फर्रुखाबाद। बाबू सिंह कुशवाहा के साथ संकिसा कौमुदी महोत्सव में पहुंचे बदायूं के देवेंद्र शाक्य जो जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री हैं।
देवेंद्र शाक्य ने अपने संबोधन में कहा कि बाबू सिंह आपकी मदद से राजा बन जाएं आपके वोट से देश के राजा बन जाएं और वह वहां से बैठ कर कह दे कि जो कोई व्यक्ति बौद्ध धर्म से शादी करवाएगा वर पक्ष को 20000 रूपये और वधू पक्ष को 30000 रुपये दिए जाएंगे।
तो ठाकुर साहब पंडित जी पहले फार्म भरेंगे।
और वह यह कहे कि जिसके दरवाजे पर बौद्ध की प्रतिमा
लगवा लेगा तो उसे 1000 रुपए मिलेंगे जो अपने घरों के दरवाजे पर खड़े होकर सवेरे सवेरे घंटी बजा कर पंचशील का जाप करेगा उसे 500 रुपये दिए जाएंगे। तो सब करेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट