TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अब योगी जहां बैठा है वहां से कहे कि तथास्तु दरोगा जी सस्पेंड तो सस्पेंड : कुशवाहा

मेरापुर फर्रुखाबाद । संकिसा कौमुदी महोत्सव के मुख्य अतिथि एवं जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा का मंच स्थल पर पहुंचते ही फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। 

कुशवाहा बोले कि हमारे समाज के साथ कोई बड़ी घटना होती है तो कोई पार्टी साथ नहीं खड़ी होती है। समाज में अत्याचार की कई घटनाएं हो चुकी हैं। 

15 तारीख एटा में एक लड़की के साथ रेप हुआ परसों 17 तारीख को मेरे पास मेरे साथी का फोन आया उन्होंने बताया कि 13 वर्षीय एक बेटी के साथ रेप हुआ है और उसे मार कर फेंक दिया गया। 2 दिन हो गए हैं शव का पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ जिले के सी एम ओ व थाने  इंस्पेक्टर से कहा कि तो वह तरह तरह की परेशानियां बताते रहे एक महीना पहले कानपुर में एक बेटी के साथ रेप हुआ और उसे मार कर फेंक दिया गया फतेहपुर व सीतापुर की आदि समाज की बेटियों के  रेप हुआ और उन्हें मार कर फेंक दिया गया। 


जो राजा होता है उसमें सारे बल होते हैं 1हजार के नोट बंद कर दिए यदि राजा चाहे तो एक हजार के नोट चलेेंगे।

भंते जी बन जाना है मैं अपने साथियों को बताता हूं कि योगी जी 6-7 साल पहले गोरखनाथ मंदिर के महंत थे। मुख्यमंत्री नहीं थे तब वो  दरोगा जी से नाराज हो जाते थे तब वो कहते कि तथास्तु दरोगा जी सस्पेंड तो क्या दरोगा जी सस्पेंड हो जाते हैं नहीं हो जाते भंते जी कहे कि दरोगा जी सस्पेंड तो दरोगा जी सस्पेंड नहीं हो जाएंगे पहले मंदिर में बैठकर कहे कि तथास्तु कप्तान का ट्रांसफर हो जाए तथास्तु सिपाही की भर्ती हो जाए नहीं हो जाती

अब जहां बैठा है वहां से कहे की तो सब कुछ हो जाएगा आपके वोट से ही सरकार बनती है शाक्य समाज को प्रेरित करते हुए कहा कि आपके वोट से मैं भी राजा बन सकता हूं आप चाहेंगे तो राजा बना देंगे। 

कुशवाह ने बताया कि हमारा समाज अभी भी बंधा हुआ है समाज को खुला महसूस कराने की जरूरत है।

इस दौरान हजारों की संख्या में बौध्द व सनातन धर्मी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट