TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जिलाअधिकारी ने पुनरीक्षण अभियान व गौशाला का किया निरीक्षण

 फर्रुखाबाद। जिलाअधिकारी ने पुनरीक्षण अभियान व गौशाला का किया निरीक्षण

जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह  ने संक्षिप्त  अभियान के अंतर्गत तृतीय दिवस पर मतदान केंद्र प्राइमरी पाठशाला जैतपुर प्राइमरी पाठशाला सकवाई जूनियर हाई स्कूल रोहिल्ला का किया निरीक्षण समस्त बीएलओ 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर फार्म  भरवाने के निर्देश दिए 80 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति एवं दिव्यांग की सूची बनाने के निर्देश  बीएलओ को दिये  आश्रय स्थल सितवनपुर पिथू का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान डीएम ने गोवंश को शीतलहर से बचने हेतु पर्याप्त व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान गोवंश आश्रय स्थल में भूसा दाना हरा चारा आदि की पर्याप्त व्यवस्थाएं पाई गई


व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन