TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना ऋण का बनाया जा रहा है मजाक

 फर्रुखाबाद -ताजपुर। बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना  ऋण का बनाया जा रहा है मजाक

बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के श्रृण लाभार्थियों को  बैंक कर्मचारी  लगवा रहे हैं दो तीन महीने से चक्कर नहीं हो रही है कोई सुनवाई कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी कमालगंज ने दस फाइले आर्यावर्त ग्रामीण बैंक ताजपुर के लिए स्वीकृत की थी

लेकिन अभी तक कोई फाइल पास नहीं की गई लाभार्थी बैंक के चक्कर लगा -लगाकर हो गये परेशान- नवनति s/o कैलाश, सौरभ s/o पप्पू, महेशs/oछविनाथ, अमितs/o जितेन्द्र , अमनs/o जिलेदार, धर्मेन्द्र सिंहs/o मुलायम सिंह, पूनमw/oअखिलेश, बसारतs/o इसहाक, अशफाकs/o लतीफ,रामनरायनs/o मास्टर सिंह, अरविन्दs/o रामस्वरूप इन लाभार्थियों में से सिर्फ दो लोगों को आर्यावर्त ग्रामीण बैंक द्वारा  लेटर दिया गया था फिर भी इन लोगों को अभी तक पैसा नहीं दिया गया बैंक कर्मचारी लाभार्थियों को बैंक के लगवा रहे हैं चक्कर मामला ताजपुर आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का है


व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन