TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये फरियादियों में से कुल 25 का ही हो सका निस्तारण

 फर्रुखाबाद ।  शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये फरियादियों में से कुल 25 का ही निस्तारण हो सका।

सदर तहसील में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें एसपी अशोक कुमार मीणा के साथ फरियादियों की समस्याओं को सुना। जिसमे अधिक मामले भूमि विवाद के सामने आये। समाधान दिवस में आयी कुल 95 शिकायतों में से केबल 25 का ही समाधान हो सका। शेष बची हुई शिकायतों का समय से निस्तारण करनें के निर्देश दिये । 

सीडीओ एम अरुन्मोली की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। एसडीएम प्रीती तिवारी व सीओ अजेय शर्मा भी रहे।  59 फरियादी पंहुचे और एक का भी मौके पर निस्तारण नही किया जा सका । जिससे सभी फरियादियों को भरोसा दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट