तालाब में युवक का शव मिलने से गांव में मचा हड़कंप
कायमगंज फर्रुखाबाद। गांव के तालाब में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
काफी देर बाद उसकी शिनाख्त ट्रक चालक के रूप में की गयी। पुलिस नें शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कायमगंज क्षेत्र के गांव बरझाला में सुबह ग्रामीणों ने गांव के तालाब में एक युवक का शव तैरता हुये देखा। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने जानकारी ग्राम प्रधान को दी।
जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। सीओ सोहराब आलम,कायमगंज निरीक्षक संजय मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की शव को कब्जे में ले लिया। काफी देर बाद मृतक की शिनाख्त ग्राम पपड़ी खुर्द कायमगंज निवासी 45 वर्षीय अशोक कुमार के रूप में उनके पुत्र सनी नें की। सनी नें पुलिस को बताया कि उसके पिता ट्रक चालक का काम करते थे। वह 24 नवंबर से घर से निकले थे। उसके बाद उनका पता नही चला। मृतक की पत्नी मझली आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला विधायक के गांव से जुड़ा होने से पुलिस हरकत में आकर अब जांच पड़ताल में जुट गई है। शव का पोस्टमार्टम डॉ० सुमित शाक्य नें किया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अशोक की मौत एक सप्ताह पूर्व तालाब में डूबनें से ही होने की पुष्टि हुई । कायमगंज प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि युवक की शिनाख्त हो गई है। जाँच की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट