TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कांग्रेस प्रत्याशी गुरबख्श रावत वार्ड नं. 27 के लिए भरा नामांकन

 जितेंद्र कुमार

चंडीगढ़



 


चंडीगढ़ 3 दिसंबर 2021: वार्ड नं. 27 से कांग्रेस की युवा प्रत्याशी व वर्तमान पार्षद गुरबख्श रावत ने शुक्रवार को अपना नामांकन इंडस्ट्रियल एरिया फेस 1 में दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता व समर्थक व वार्ड के अंतर्गत विभिन्न एसोसिऐशन व संस्थाओं के लोग भी मौजूद थे।

नामांकन भरने से पूर्व एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वार्ड के निवासियों ने उनको फूल मालाएं पहनाई और शुभकामनाएं दी जिस पर उन्होंने सभी उपस्थित गणों का आभार प्रकट किया।




इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरबख्श रावत ने कहा कि मैं समाज के उत्थान के लिए सदैव सक्रिय रूप से कार्य करती रही हूं और भविष्य में भी इसी कड़ी में कार्य करती रहूंगी। उन्होंने



 कहा कि उन्होंने अपने वार्ड जिसके अंतर्गत 38 वेस्ट, 39, 40 में कई महत्वपूर्ण कार्य किए है और जो पाइप लाइन में हैं उन्हें वे सत्ता में आने के बाद पूरा करेंगी।