निःशुल्क राशन पाकर लोगों के खिले चेबरे ,कहा धन्यवाद मोदी
जनपद कासगंज
अमांपुर । कस्बा में सरकारी राशन की दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अन्त्योदय व गृहस्थी कार्ड धारकों को गेहूं, चावल के साथ निशुल्क रिफाइंड, चना एवं नमक का मुफ्त वितरण किया गया। मुफ्त राशन पकार खिले चेहरे लोग बोले धन्यवाद मोदी जी, योगी जी। लाभार्थियों को बीजेपी कार्यकर्त्ताओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राशन वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई। उपयोक्ताओं को राशन बांट सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया। इस अवसर पर राशन की दुकानों को फूल मालाओं से सजाया गया।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि सभी कार्डधारकों को एक किलों चना, एक किलों खाद्य तेल, एक किलों नमक एवं अंत्योदय कार्ड धारकों 35 किलों जिसमें 20 किलों गेंहू 15 किलों चावल मिलेगा। बीजेपी जिला पंचायत सदस्य हरिओम वर्मा ने कहा कि पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत वृहद खाद्यान्न वितरण योजना पुनः शुभारंभ करके इसे होती तक बढ़ाया जा रहा है। इसके तहत गरीबों को निःशुल्क राशन वितरण किया गया है। सरकार गरीबों का ध्यान रख रही है। बीजेपी नेता बिजेश वर्मा ने कहा कि कोरोना काल में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना में मुफ्त राशन वितरण की शुरूआत हुई है। लाभार्थियों को राशन मिलने से राहत मिल रही है। बीजेपी जिला महामंत्री संजय सोलंकी ने बताया कि केन्द्र सरकार की इस योजना के तहत कार्ड धारकों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। इसमें एक यूनिट पर 5 किलों अनाज का वितरण किया जा रहा है। इसके लिए किसी भी लाभुक से कोई कीमत नही ली जा रही है। बीजेपी जिला उपाध्यक्ष मीना चौहान ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग भी कोविड गाइडलाइन का पालन करें। इससे कोरोना की तीसरी लहर से बचे रहे। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य हरिओम वर्मा,भाजपा नेता बिजेश वर्मा, ब्लॉक प्रमुख कृष्ण प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख उर्मिल प्रताप,शिव प्रकाश दीक्षित, राकेश पाराशर, अनुज राघव, मंडल अध्यक्ष रूद्रप्रताप सिंह, संजू यादव, आकाश गुप्ता, रामपाल सिंह, देवेंद्र चौहान, नरेन्द्र सिंह, अंकुल चौहान, तिर्मल वर्मा, राजकुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- RK वर्मा कासगंज