TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

तेज रफ्तार अनियंत्रण ट्रक पलटने से नारंगी व्यापारी की मौत दो गम्भीर ।

कासगंज ।  कासगंज बरेली हाईवे पर स्थित स्टेटस टीडीएम इंटर कॉलेज के निकट का है जहां सामान से भरा ट्रक पलटने से एक नारंगी व्यापारी की ट्रक टकराने से मौके पर ही मौत हो गयी वहीं अन्य दो लोग घायल हो गई । मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रक तेज रफ्तार से आ रहा था और सीधे ट्रांसफार्मर से जा टकराते हुए पलट गया ।  हादसे की भिड़ंत और चीख पुकार सुन आस पास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े और बचाबकार्य में जुट गए । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से प्राथमिकी और चिकित्सा के लिए  सीएचसी सोरों भेज दिया। 


       घटना पर पहुंचे मृतक के परिजनों से जब जानकारी ली गयी तो उसके भाई मुहम्मद छोटे ने बताया कि घटना देर रात लगभग 2:00 बजे  की है । बरेली की ओर से तेज रफ्तार ट्रक सोरों से गुजर रहा था तभी एसटीडीएम इंटर कॉलेज के निकट पलट गया और  वहां अपने फड के नजदीक देर रात अलाव पर ताप रहे विक्रेताओं से टकरा गया । ट्रक की भीषड भिड़ंत के कारण जिससे मेरे 55 वर्षीय भाई मोहम्मद अंसार कुरेशी पुत्र भूरे निवासी मोहल्ला योग सोरों की मौके पर ही मौत जो वहीं चाय पी रहे थे । साथ ही  सर्वेश पुत्र भगत सिंह आगरा, पिंटू पुत्र मिट्टी निवासी पीडोरा गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को पुलिस ने   जिन्हें पुलिस  ने सोरों सीएचसी भेज दिया है ।

RIport-RK verma