मतदान की तिथि नजदीक आते ही पुलिस ने बढ़ा दी सतर्कता कासगंज संवाद सहयोगी विधान सभा चुनाव को लेकर सतर्कता बरत रही पुलिस मतदान की तिथि नजदीक आते ही और अधिक सतर्क हो गई है।
विधान सभा चुनाव को लेकर सतर्कता बरत रही पुलिस मतदान की तिथि नजदीक आते ही और अधिक सतर्क हो गई है। जिले की सीमाओं पर बैरियर लगाकर चेकिग की जा रही है तो चेक पोस्टों पर भी वाहनों की चेकिग हो रही है। पुलिस के साथ-साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी सक्रियता बनाए हुए हैं।
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही पुलिस ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी थी। जिले की सीमा से लगे जिला बदायूं, हाथरस, अलीगढ़, एटा, फर्रुखाबाद की सीमाओं पर थाना पुलिस ने बैरियर लगा दिए और वाहनों की निगरानी शुरू कर दी। डीएम हर्षिता माथुर ने स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को भी इस काम में लगाया। शुरू में तो इतनी सख्ती नहीं थी, लेकिन अब जब मतदान की तिथि नजदीक आ रही है तो पुलिस की सतर्कता और बढ़ती जा रही है। शुक्रवार रात को स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी अशोक कुमार ने पुलिस बल के साथ बदायूं सीमा पर लगे बैरियर पर वाहनों की चेकिग की कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। शनिवार को सुबह सीओ डीके पंत एवं इंस्पेक्टर रमेश भारद्वाज ने पुलिस बल के साथ एटा और हाथरस की सीमाओं को जोड़ने वाले चेक पोस्ट नदरई पर वाहनों की चेकिग की। सीओ ने बताया कि चेकिग के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि वाहन चेकिग की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई जा रही है। नकदी से संबंधित आवश्यक दस्तावेज रखे साथ
अपर जिलाधिकारी एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी एके श्रीवास्तव ने कहा है कि चुनाव के दिनों में यदि व्यापारी वाहनों ने नकदी आदि कहीं ले जा रहे हीं तो किसी भी कार्रवाई से बचने के लिए वह नकदी से संबंधित आवश्यक दस्तावेज अपने साथ रखें। जिससे यह साफ हो सके कि नकदी कहा से लाई गई है और किस प्रयोग के लिए ले जाई जा रही है। उन्होंने चेकिग दल को निर्देश दिए हैं कि चेकिग के दौरान वाहन चालकों या उसमें बैठे यात्रियों के साथ अप्रिय व्यवहार न करें।