UP Elections: विधानसभा चुनाव जनता की कसौटी पर पढ़िये योगी के सवाल और अखिलेश के जवाब
योगी ने जहां अपनी सरकार के पांच साल के विकास कोरोना प्रबंधन और कानून व्यवस्था का हवाला बताते हुए अपने इरादे जाहिर किए वहीं अखिलेश यादव योगी को उनकी ही भाषा में जवाब देते हुए जनता से विकास का वादा कर गए।
योगी के हर भाषण में मुजफ्फरनगर का जिक्र
आचार संहिता लागू होेने के बाद योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद सहित पश्चिम के लगभग सभी जिलों को मथ चुके हैं। शनिवार को गाजियाबाद में उनका चौथा दौरा था। योगी अपने हर दौरे के समय विपक्षियों में केवल अखिलेश यादव पर ही सबसे अधिक हमला बोलते हैं और हर भाषण में वर्ष 2013 में सपा सरकार में हुए मुजफ्फर नगर के दंगों का जिक्र करना नहीं भूलते। शनिवार को मुरादनगर में भी उन्होंने सपा सरकार के पुराने घाव कुरेदने का मौका नहीं छोड़ा।
अब अखिलेश ने भाजपा के अपराधी उम्मीदवारों पर बोला हमला
यह संयोग ही है कि योगी से पहले शनिवार को अखिलेश यादव ने गाजियाबाद में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के साथ संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस की और जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी अगली सरकार में दंगे नहीं होंगे। योगी ने जहां अपनी सरकार में भरपूर बिजली देने की बात कही वहीं अखिलेश ने भी तंज कसा कि सरकार ने कोई नए कारखाने नहीं लगवाए हैं। सपा सरकार में बने बिजलीघरों से ही बिजली दे रहे हैं। योगी ने मुजफ्फर नगर, कैराना, बुलंदशहर और मुरादाबाद के सपा प्रत्याशियों पर सवाल उठाते हुए अखिलेश को घेरा। वहीं अखिलेश ने शनिवार को भाजपा के 82 प्रत्याशियों को अपराधी बताते हुए योगी पर हमला बोला।