बसपा ने कासगंज, कांग्रेस ने अमांपुर और पटियाली पर घोषित किए प्रत्याशी कासगंज संवाद सहयोगी कांग्रेस ने जिले की पटियाली एवं अमांपुर विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी है।
कांग्रेस ने जिले की पटियाली एवं अमांपुर विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने सदर विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पटियाली विधानसभा सीट से आप ने भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। वहीं, कासगंज सीट से कांग्रेस तो पटियाली सीट से सपा उम्मीदवार का इंतजार है। क्षेत्र के लोगों के साथ ही भारतीय जनता पार्टी और अन्य प्रमुख दलों के नेताओं को अब सपा के पत्ते खुलने का इंतजार है।
बहुजन समाज पार्टी ने देर शाम अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की। इसमें कासगंज विधानसभा सीट से विकास खंड के गांव फरीदपुर निवासी प्रभु दयाल को प्रत्याशी बनाया गया है। प्रभु दयाल वर्तमान में गोवा में रहकर रेडीमेड कपड़े का कारोबार करते हैं। इनकी कोई राजनैतिक पृष्ठभूमि नहीं रही है। कांग्रेस पार्टी ने अमांपुर विधानसभा सीट से महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष दिव्या शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। दिव्या शर्मा के पति तरुण शर्मा पीसीसी सदस्य हैं। वहीं, पटियाली विधानसभा से कांग्रेस ने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव इमरान अली को प्रत्याशी घोषित किया है। इमरान अली मूल रूप से कन्नौज के रहने वाले हैं और वर्तमान में एटा रहते हैं। आम आदमी पार्टी ने पटियाली विधानसभा सीट से भरगैन निवासी युसुफ पठान को प्रत्याशी बनाया है। युसुफ पठान वर्तमान में गुजरात के बड़ौदरा में कारोबार करते हैं। कांग्रेस ने कासगंज विधानसभा सीट और सपा ने पटियाली विधानसभा सीट से उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। वहीं, सत्ताधारी दल भाजपा एवं बसपा तीनों सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।