TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मिलावट खोरों के विरुद्ध चले अभियान में लिये गये 8 सेपंल फेल

फर्रुखाबाद।  जिला अभिहित अधिकारी सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के निर्देशन में मिलावट खोरों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजेन्द्र कुमार,विमल कुमार व आशीष कुमार द्वारा लिये गये जांच हेतु सैंपलों में 8 सैंपंल फेल हुए हैं।

इसमें अशोक कुमार अग्रवाल के प्रतिष्ठान तनु इण्टर प्राइजेज का सरसों का तेल,अवधेश चन्द्र यादव के प्रतिष्ठान से छुआरा,रमेश चन्द्र पाण्डेय के प्रतिष्ठान कमला ट्रेडर्स से घी,मुनेश्वर दयाल के प्रतिष्ठान से कूटू के आटा का मिथ्या छाप,नवीन चन्द्र यादव के प्रतिष्ठान से हीरा ब्राण्ड काजू पैकेट,जमालुद्दीन के प्रतिष्ठान से रस्क पैकैड,रविन्द्र पाल के  से दही का नमूना जांच में फेल आया है। इन सभी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने की तैयारी की जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़