TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

उर्फी जावेद का फिर दिखा हॉट अवतार, पूछा- वैलेंटाइन्स डे कौन मना रहा है?

 मनोरंजन


उर्फी जावेद (Urfi Javed) के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं। उर्फी भी अक्सर अपने फैन्स के लिए फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद करते हैं। इस बीच उर्फी जावेद मुंबई के अंधेरी में नजर आईं और पैपराजी के साथ बातचीत करती नजर आईं। उर्फी वीडियो में वैलेंटाइन्स डे के बारे में भी बात करती नजर आ रही हैं।


वैलेंटाइन्स डे कौन- कौन मना रहा...

दरअसल उर्फी को हाल ही में पैपराजी ने कैमरे में कैद किया। ऐसे में उर्फी पैपराजी से बात करती नजर आई और कहा- 'वैलेंटाइन्स डे कौन- कौन मना रहा है? अभी वो चॉकलेट डे वगैरह भी कुछ आ रहा है न?' इस पर एक पैपराजी ने कहा- 'गर्लफ्रेंड नहीं है।' इस पर उर्फी ने मजाकिया अंदाज में कहा- 'हां, हां... यहां पर कह लो... चार पकड़ कर रखा होगा।' उर्फी के इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।