TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री के प्रचार वाहन से ग्रामीणों ने फाड़े झंडे लगाये मुर्दाबाद के नारे

 फर्रुखाबाद । थाना शमसाबाद एवं विधानसभा अमृतपुर क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर गोवा में कल सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव प्रचार प्रसार हेतु गये थे।

हरसिंहपुर गोवा के ग्रामीण प्रचार वाहनों को देखते ही गाली गलौज करने लगे और उग्र हो गये प्रचार वाहनों पर लगे पोस्टर, झंडे आदि को फाड़कर नरेंद्र सिंह यादव के मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।

नरेंद्र सिंह यादव अपने समर्थकों के साथ मायूस हो कर वापस लौट गये। सपाइयों में जोश दिखाई दे रहा है सपाइयों ने अखिलेश जिंदाबाद के नारे लगाए।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट