TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अलताफ प्रकरण में हाईकोर्ट के आदेश के बाद हरकत में आई पुलिस

 किशोरी को भगा ले जाने के मामले में अलताफ की मौत हुई थी। कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव अहरौली के नगला सैय्यद निवासी अलताफ के पिता चांद मियां ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस इसे आत्महत्या बता रही थी।


हालांकि, जब मामले में सियासत गरमाई तो फिर कोतवाली प्रभारी सहित पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ। मामले की विवेचना पटियाली सीओ आरके तिवारी को सौंपी गई। हालांकि, स्वजन पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे। अलताफ के पिता ने उच्च न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई। शव के पुन: पोस्टमार्टम का अनुरोध किया। अब उच्च न्यायालय पुन: पोस्टमार्टम के आदेश दिए हैं तो स्वजन में इंसाफ की उम्मीद जाग गई है। इधर, न्यायालय का आदेश मिलते ही पुलिस ने भी पुन: पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की है। तीन महीने पहले कब्रिस्तान में दफन हुए अलताफ के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मामले की विवेचना कर रहे सीओ शनिवार को बयान दर्ज करने अलताफ के घर पहुंचे। मुझे इंसाफ चाहिए