प्रेमिका को आत्महत्या करने पर मजबूर करने वाले प्रेमी पर केस दर्ज, मृतका के भाई ने लगाए गंभीर आरोप
नोएडा
नोएडा की सेक्टर-39 थाना पुलिस ने एक युवती की खुदकुशी के मामले में कथित तौर पर उसके प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। मृतका के भाई का आरोप है कि आरोपी ने उनकी बहन के साथ संबंध बनाए और जब वह गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात करा दिया। इससे परेशान होकर उसकी बहन ने आत्महत्या की है।
सेक्टर-99 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली एक 31 वर्षीय युवती ने 20 जनवरी को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मृतका के भाई ने एक युवक पर केस दर्ज कराया है।