दिल्ली मेट्रो में अगले वर्ष तक सभी रूट पर खत्म होगी टोकन व्यवस्था, जानिए क्या है DMRC का प्लान?
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर करते वक्त समय की बचत और कैशलेस यात्रा की सुविधा मुहैया कराने की दिशा में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) काम कर रही है। इसके लिए मेट्रो के सभी रूट पर 2023 तक स्वचालित किराया संग्रह (एएफसी) प्रणाली को प्रभावी तरीके से लागू करने की तैयारी है। इससे टोकन खरीदने का झंझट खत्म हो जाएगा। अभी मेट्रो के कुछ चुनिंदा मार्गों पर ही एएफसी प्रणाली उपलब्ध है।
डीएमआरसी के अनुसार, एएफसी सेवा लागू होने से मेट्रो में सफर करना आसान हो जाएगा। एएफसी में यात्री मेट्रो में सफर के लिए क्यूआर टिकट, खाता आधारित टिकट और नियर फील्ड कम्युनिकेशंस (एनएफसी) कार्ड के माध्यम से भुगतान कर यात्रा कर सकेंगे। दिल्ली मेट्रो के अनुसार, एएफसी को अब तीन प्रमुख मेट्रो रूट पर लागू किया जा रहा है। इसमें जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम, मजलिस पार्क से मौजपुर और तुगलकाबाद से एरोसिटी शामिल हैं। यह काम चौथे चरण के तहत किया जा रहा है। मेट्रो के अनुसार, चौथे चरण के कुछ हिस्से में पहले से यह प्रणाली लागू थी, लेकिन अब उसे और व्यवस्थित किया जा रहा है।