एक्शन में सीएम योगी, हर विभाग को 100 दिन, छह माह और वार्षिक कार्ययोजना बनाने के निर्देश
एक बार फिर सत्ता में वापस लौटे योगी आदित्यनाथ एक्शन में नजर आए। दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण करने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जनता के प्रति जवाबदेह होने का निर्देश दिया है। शनिवार को अफसरों की बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने उच्चाधिकारियों को सभी विभागों को अगले 100 दिन, छह माह और वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने को कहा है। साथ ही कार्ययोजना मंत्रिपरिषद के सामने प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
योजना भवन में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री यो0गी ने सभी अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक में सीएम योगी ने अफसरों को भाजपा के संकल्प पत्र के बिंदुओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा है कि वर्ष 2017 में घोषित संकल्प पत्र के सभी बिंदुओं को यथार्थ में बदलने में अधिकारियों ने पूरी ईमानदारी से प्रयास किया। जिसका परिणाम रहा कि दशकों बाद आमजनता ने यूपी में सकारात्मक बदलाव का अनुभव किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे समक्ष यूपी को देश का नम्बर-1 राज्य और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को देश की नम्बर-1 अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है।