TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

राहत के बाद फिर आफत, पेट्रोल 114.75 और डीजल  97.73 रुपये लीटर

 पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दी हैं। एक दिन की राहत के बाद आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। ईंधन की कीमतों में आज यानी शुक्रवार को दिल्ली समेत अधिकतर शहरों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। 


आज  देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपये (Delhi Petrol Price) हो गई है, जबकि डीजल की कीमत 89.07 रुपये (Delhi Diesel Price) है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 112.51 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि डीजल 96.70 रुपये पर है।

नए रेट के मुताबिक आज भी देश में सबसे सस्ता पेट्रोल 84.98 रुपये लीटर के हिसाब से पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है तो डीजल भी यहां 79.21 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, पेट्रोल रांची, भोपाल, जयपुर, पटना, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु में 100 के पार है। देश का सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 114.75  रुपये और डीजल 97.73 रुपये है।