पाकिस्तानः आज से शुरू होगी इमरान सरकार की उलटी गिनती? संसद के अजेंडे में शामिल अविश्वास प्रस्ताव
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। विपक्ष संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाकर इमरान खान को कुर्सी से हटाने की तैयारी कर चुका है। इधर उनके अपने सहयोगियों ने भी विरोधियों से हाथ मिला लिया है। ऐसे में सत्ता में बने रहने के लिए इमरान खान के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हुई है। दूसरी तरफ रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी सत्ता को उंगली पर नचाने वाली सेना के आला अफसर भी इमरान खान से नाराज हैं।
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली सेक्रेटरिएट के मुताबिक शुक्रवार को सुबह 11 बजे संसद का सत्र शुरू होगा। सचिवालय ने शुक्रवार को 15 पॉइंट अजेंडा जारी किया है जिसमें अविश्वास प्रस्ताव भी शामिल है। विपक्षी दलों ने 8 मार्च को ही अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी कर ली थी
