TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पुलिस ने लाइनमैन का काटा चालान तो गुस्साए कर्मचारियों ने थाने समेत 12 सरकारी आवासों की काट दी बिजली

 पुलिस और दूसरे विभागों के कर्मचारियों के बीच हुए विवाद के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन जो बदायूं में हुआ वह बेहद चौंकाने वाला था। मामला पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारियों के बीच का था। बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी बाइक से लाइन ठीक करने जा रहे थे।


हेलमेट न लगे होने की वजह से पुलिस ने लाइनमैन को रास्ते में रोक कर उससे गाड़ी की कागजात मांगे। कागजात अधूरे होने पर पुलिस ने लाइनमैन का चालान काट दिया। बाइक का चालान होते ही लाइनमैन तनतनाया और अपने कर्मचारियों के साथ सीधे थाने पहुंच गया। चालान का बदला लेने के लिए लाइनमैन ने थाने का बिजली कनेक्शन काट दिया, जिससे थाने में अंधेरा हो गया। साथ अन्य 12 सरकारी आवासों का कनेक्शन काट दिया जो कि अवैध था। हालांकि इंस्पेक्टर और एसडीओ के बीच हुई बातचीत के बाद बिजली बहाल की गई।

विद्युत उपकेंद्र कुंवरगांव पर अजय कुमार संविदा बिजली कर्मचारी है। वह बाइक से एक बिजली लाइन को ठीक करने के लिए जा रहा था। रास्ते में कैली मोड़ पर दरोगा रामनरेश पुलिस टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने अजय कुमार की बाइक रोक ली और कागजात दिखाने को कहा। जांच में बाइक के कागज आधे अधूरे पाए गए। संविदा कर्मचारी हेलमेट भी पहने नहीं हुआ था। जिसके चलते दरोगा ने हेलमेट न होने के एवज में कर्मचारी का चालान कर दिया