TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

रायबरेली में गांव के दबंगों ने महिला से की अभद्रता, दी जान से मारने की धमकी 

 रायबरेली में कोतवाली क्षेत्र के बाबा का पुरवा मजरे सराय हरदो गांव निवासी महिला ने गांव के ही दो व्यक्तियों पर रास्ते में रोककर मारपीट व अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।


उक्त गांव निवासी रिंकी देवी का कहना है कि दरवाजे पर सहन की भूमि को लेकर उनका पड़ोसियों से काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है। इसी बात को लेकर मंगलवार की देर शाम जब वह गांव से बाहर शौच क्रिया के लिए जा रही थी। तभी पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही दो युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। और गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। महिला के चीखने चिल्लाने पर पति समेत परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है। जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।