यूपी में 12 से 14 साल तक के बच्चों को लेकर क्या करने जा रही है योगी सरकार, अफसरों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में 12-14 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण तेज किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में एक भी प्रदेशवासी कोविड टीकाकवर से वंचित न रहे। प्रदेश के सभी अस्पतालों में आक्सीजन सप्लाई के साथ ही फायर प्रबंध अभियान चला कर तत्काल दुरुस्त किया जाए।
मुख्यमंत्री बुधवार को कोविड नियंत्रण के संबंध में समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत संबंधित विभागों के मंत्रियों को भी शामिल किया गया था। उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटों में एक लाख 30 हजार कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 34 नए कोरोना पॉजिविट पाए गए। 49 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए।
सभी जिलों में इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर संचालित रखा जाए ताकि किसी भी जरूरत पर लोग सीधा संपर्क कर सकें। सीएम ने निर्देश दिए कि सभी तहसीलों में फायर टेंडर की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम 15 मिनट और शहरी क्षेत्र में अधिकतम सात मिनट का रेस्पॉन्स टाइम सुनिश्चित किया जाए।