एक्शन में दिखे सीएम, मंत्रियों और अफसरों से जानें क्या बोले योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी विभागीय मंत्रियों को अपने-अपने विभाग के बारे में कैबिनेट के समाने खुद ही प्रस्तुतिकरण करना होगा। इसमें विभागीय अपर मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव केवल नाम मात्र की सहायता करेंगे।
मंत्रियों को खुद ही संचालन करना होगा और उन्हें हर बारीकी की जानकारी देनी होगी। ऐसे में कई मंत्रियों के सामने तकनीकी रूप से प्रशिक्षित न होने के कारण दिक्कतें पेश आ सकती हैं।