TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अखिलेश से नाराजगी के पीछे क्या है चाचा की रणनीति? विधायक पद की शपथ लेने के बाद बोले शिवपाल, वक्त आने पर बताऊंगा

 शिवपाल सिंह यादव ने सपा मुखिया व भतीजे अखिलेश यादव से नाराजगी के बीच बुधवार को विधायक पद की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उन्हें शपथ दिलाई। शिवपाल ने शपथ लेने के बाद सिर्फ इतना कहा कि वक्त आने पर बताऊंगा। उनके इस बयान के पीछे आगे की रणनीति छिपी हुई दिखाई दे रही है। उनके भाजपा में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं।


शिवपाल जसवंतनगर विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते हैं। अखिलेश ने पार्टी कार्यालय में 26 मार्च को विधायक दल की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में शिवपाल को नहीं बुलाया गया। उनका मानना है कि जब वे सपा के टिकट पर विधायक चुनकर आएं हैं तो उन्हें भी सपा विधायक दल की बैठक में बुलाया जाना चाहिए। इससे नाराज होकर वह इटावा चले गए थे और वहां से दिल्ली जाकर बड़े भाई व सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मिलकर अपना दर्द बताया था। उधर, सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की तरफ से उसी दिन सफाई दी गई थी कि शिवपाल सहयोगी दल के नेता हैं और सहयोगी दल के विधायकों की बैठक में उन्हें भी बुलाया गया। सपा ने 29 मार्च को सहयोगी दल के विधायकों की जब बैठक बुलाई तो शिवपाल उसमें भी नहीं गए।

सपा से अलग ली शपथ

शिवपाल नाराजगी के चलते 28 और 29 मार्च को न तो शपथ लेने आए और न ही सदन की कार्यवाही में शामिल हुए। इसके पीछे यह माना जा रहा है कि अगर इन दिनों में शपथ लेते तो उन्हें सदन की कार्यवाही में शामिल होने पर अखिलेश के साथ बैठना पड़ता। उन्होंने इसीलिए शपथ ग्रहण के लिए बुधवार का दिन चुना।