TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

यूपी बोर्ड पेपर लीक में बड़ी कार्रवाई, बलिया के DIOS के खिलाफ भी केस, पुलिस ने हिरासत में लिया

 बलिया में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट अंग्रेजी की परीक्षा का पर्चा आउट होने के मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ब्रजेश मिश्रा पर भी शिकंजा कस गया है।


डीआईओएस को निलंबित करने के बाद उनके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है। पेपर लीक मामले की जांच में जुटी पुलिस ने डीआईओएस को हिरासत में भी ले लिया है। उनसे पूछताछ हो रही है। कई अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।

पेपर आउट होने के बाद शासन ने बलिया, आजमगढ़ समेत 24 जिलों में अंग्रेजी की परीक्षा निरस्त कर दी है। पेपर लीक होने की खबर मिलते ही शासन ने डीएम से इसकी रिपोर्ट तलब की। डीएम की रिपोर्ट पर सबसे पहले डीआईओएस को सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई। वाराणसी से एसटीएफ की टीम बलिया पहुंच गई है। 

बलिया में लगातार दो दिन में दो विषयों का पेपर आउट होने से खलबली मच गई है। मंगलवार को हाईस्कूल संस्कृत की परीक्षा का पर्चा आउट हो गया था। वहीं बुधवार को इंटर अंग्रेजी का पेपर आउट हो गया। जिले के नगरा व भीमपुरा आदि इलाकों में मंगलवार देर रात और बुधवार सुबह से ही अंग्रेजी प्रश्न पत्रों की हल कापी बाजार में मिलने लगी थी। वहीं दोपहर 12 बजे तक सोशल मीडिया पर भी पेपर वायरल होने लगे। 

 

संदेह के घेरे में नगरा इलाके के विद्यालय

पर्चा आउट होने के मामले में नगरा इलाके के कई विद्यालय संदेह के घेरे में आ गए हैं। बुधवार सुबह से ही डीएम और एसपी नगरा इलाके में चक्रमण करते रहे। साथ ही परीक्षा केंद्रों के आसपास के दुकानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। मंगलवार को भी इसी इलाके से संस्कृत का पर्चा आउट होने का संदेह है।