राजस्थान में रिश्ते का कत्ल, चाचा ने इनाम के 200 रुपये रख लिए; भतीजे को गुस्सा आया और फिर...
राजस्थान में चंद पैसों की खातिर एक शख्स ने अपने चाचा की हत्या कर दी। हैरान कर देने वाली यह घटना डूंगरपुर की है। बताया जा रहा है कि बकरा खरीदने पर बतौर इनाम मिले 200 रुपये चाचा ने ही रख लिए थे। इसी को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि भतीजे ने पत्थरों से पीट- पीट कर चाचा की हत्या कर दी। सदर थाना क्षेत्र में हुई इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है।
सदर थानाधिकारी हजारीलाल ने बताया कि पालवाड़ा फला बिलिया के रहने वाले अश्विन फनात मीणा ने इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत के मुताबिक, उनके 42 साल के पिता शंकर फनात ने अपने भतीजों देवीलाल, शांतिलाल, तेजराम के साथ मिलकर एक बकरा खऱीदा था। यह बकरा सोहनलाल फनात से खरीदा गया था।