TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बिहार सीएम की कुर्सी छोड़कर राज्यसभा जाएंगे नीतीश कुमार? उनके इस बयान से लगने लगीं अटकलें

 नीतीश अगर राज्यसभा जाते हैं को वे बिहार के अन्य दो दिग्गज नेता यानी लालू प्रसाद यादव और सुशील कुमार मोदी की बराबरी कर लेंगे। ये दोनों नेता संसद और विधानसभा के सभी सदनों के सदस्य रहे हैं। 


एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार सुबह, नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में अपने कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि वह किसी भी समय राज्यसभा के सदस्य बनना चाहते हैं। वह अब तक बिहार विधानसभा, विधान परिषद और लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं।

पत्रकारों के साथ एक अनौपचारिक बातचीत में की गई टिप्पणी ने बड़ी अटकलों को हवा दे दी। अटकलें हैं कि 16 साल से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एक नई भूमिका के लिए इच्छुक हैं। चर्चाएं तो यहां तक हैं कि उन्हें उपराष्ट्रपति बनाया जा सकता है। उपराष्ट्रपति का पद अगले कुछ दिनों में खाली होने वाला है।