खुद को नामर्द समझता था आरोपी, पत्नी दोबारा गर्भवती हुई तो कसम खिलवाने मजार पर ले आया पति और फिर
यूपी के हरदोई जिले के मझिला थाना के कन्हाई गांव में महिला का कातिल उसका पति ही निकला। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। पुलिस का दावा है कि आरोपित अपने आप को नामर्द समझता था। पत्नी गर्भवती हुई तो चाल चलन पर शक होने पर उसे मार डाला। बुधवार को खुलासा करते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि दो दिन पहले मझिला थाना क्षेत्र के मजार पर एक कंजहाई गांव निवासी प्रीति की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई थी।
मृतका की मां की तहरीर पर पति रामसेवक पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। रामसेवक ने पकड़े जाने पर अपनी पत्नी की हत्या की करने की बात स्वीकार की। एसपी के मुताबिक मृतक रामसेवक का विवाह आठ वर्ष पूर्व प्रीति के साथ हुआ था। उसका चार साल का पुत्र अंशु है। प्रीति अपने मायके त्रिवेणी नगर लखनऊ में अधिक रहती थी। अब प्रीति एक बार फिर से जब गर्भवती हुई तो रामसेवक को शक हुआ कि बच्चा उसका नहीं है। इस बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हुआ। इसके बाद 27 मार्च की सुबह राम सेवक ने कुल्हाड़ी ले जाकर मजार के पास छिपा दी। फिर उसे ले जाकर मार डाला।
ससुराल में पत्नी से मांगी माफी यहां मौत के घाट उतारा
लखनऊ जाकर उसने पत्नी के पास जाकर माफी मांगी। फिर पत्नी और बेटे को लेकर रात में ही 9:30 बजे के आसपास शहीद बाबा की मजार पर पहुंचा। उसने अपनी पत्नी से कसम खाने को कहा कि उसका किसी से प्रेम संबंध नहीं चल रहा है। जब उसने इंकार कर दिया तो कुल्हाड़ी से मार डाला। इसके बाद अपने पुत्र अंशु को लेकर घर पहुंचा। खून से सने कपड़े जूते आदि कमरे में छिपा दिया। मोटरसाइकिल, खून से सने कपड़े भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।