TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

2020 में प्रेमी की पुलिस हिरासत में हुई थी हत्या, बुलंदशहर के दो एसआई समेत 11 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा

 यूपी बुलंदशहर में 2020 में हुई हत्या के मामले में आरोपी 11 पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। जिले के कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव शहजादपुर कनैनी निवासी युवक की दो साल पहले पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले में मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने तत्कालीन थाना प्रभारी और दो एसआई सहित 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखाया गया है। 


मामला कोतवाली खुर्जा नगर की जंक्शन रिपोर्टिंग चौकी क्षेत्र के गांव शहजादपुर कनैनी का है। यहां के रहने वाले सोनू उर्फ सोमदत्त पुत्र घुरमल प्रेम प्रसंग के चलते गांव निवासी युवती को लेकर 5 दिसंबर 2020 को गांव से कहीं चला गया था। युवती पक्ष की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 9 दिसंबर को युवती और सोनू को गांव नैथला जिला बागपत से बरामद कर लिया। आरोप है कि 11 दिसंबर 2020 की रात शिकायतकर्ताओं ने तत्कालीन थाना प्रभारी और दो एसआई के साथ मिलकर सोनू की हत्या कर दी।