TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

यूपीः पेपर आउट की घटनाओं के बीच नकल माफिया की 1.15 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क, गाजीपुर में पुलिस प्रशासन ने की कार्रवाई

 यूपी में एक तरफ दसवीं का पर्चा आउट होने पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है तो दूसरी तरफ गाजीपुर में बुधवार को प्रशासन ने शिक्षा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

जिला प्रशासन ने सदर कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर छावनी लाइन निवासी शिक्षा माफिया महेंद्र कुशवाहा की 1.15 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर दिया। फतेहउल्लाह पुर स्थित भूखंड पर जिला प्रशासन ने बाकायदा मुनादी के बीच संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की है। 


जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के आदेश पर रविवार को सदर एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह व सीओ ओजस्वी चावला ने नंदगंज थाना क्षेत्र के फतेउल्लाहपुर स्थित शिक्षा माफिया महेंद्र कुशवाहा की 0.4040 हेक्टेयर भूमि को कुर्ककिया इसका सरकारी  कीमत लगभग 1.15 करोड़ आंकी गई।

सदर सीओ ओजस्वी चावला ने बताया कि शिक्षा माफिया महेंद्र कुशवाह के खिलाफ वर्ष 2016 में सदर कोतवाली में सामूहिक नकल कराने के संबंध में गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी मुकदमा में जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत आज इस मुनादी के बीच भूमि को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है।