TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

गाजियाबाद : रेस्टोरेंट के बाहर गर्भवती महिला की नाले में गिरकर मौत, सफाई करते समय हुआ हादसा

 गाजियाबाद में खोड़ा इलाके में बुधवार सुबह एक 23 वर्षीय गर्भवती महिला की नाले में गिरकर मौत हो गई। यह हादसा महिला द्वारा रेस्टोरेंट के बाहर सफाई करते समय लोहे की सीढ़ी से पैर फिसलने के कारण हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 


मूलरूप से नेपाल निवासी दीपक बहादुर अपने परिवार संग खोड़ा के लोधी चौक मास्टर पार्क के पास एक रेस्टोरेंट में कुक का काम करते हैं। उनकी पत्नी सुंतला (23) भी इस रेस्टोरेंट में साफ-सफाई का काम करती थी। वह रेस्टोरेंट के ऊपर ही पहली मंजिल पर परिवार संग रहते हैं।