कश्मीरी पंडितों के मजाक पर केजरीवाल के माफी मांगने तक चलेगा आंदोलन: भाजपा
दिल्ली विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल का फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर दिए गए बयान पर भारतीय जनता पार्टी और केजरीवाल सरकार आमने-सामने हैं। इस बीच बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद और युवा मोर्चा अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या की अगुवाई में सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर जोरदार प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।
प्रदर्नश के दौरान तेजस्वी सूर्या कहा कि जिस तरह से विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का मजाक उड़ाया, उसका हमने विरोध किया। हम उनसे बिना शर्त माफी मांगते हैं और जब तक वह माफी नहीं मांगते हमारा विरोध जारी रहेगा। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तेजस्वी सूर्या समेत 70 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।