दिल्ली: केवाईसी अपडेट के बहाने ठगने वाले पैन इंडिया नेटवर्क का खुलासा, 23 आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट ने साइबर जालसाजों के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो फिशिंग पेजो और एसबीआई नेटबैंकिंग और योनो ऐप का इस्तेमाल करने वाले हजारों ग्राहकों को ठग चुका है।
गिरोह केवाईसी अपडेट करने के नाम पर नेट बैंकिंग लॉगिन डिटेल्स हासिल कर अकाउंट पर हाथ साफ कर देते थे। देशभर में लोगों के साथ ठगी करने वाले इस पैन इंडिया नेटवर्क के 23 जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पीड़ितों को योनो ऐप पर केवाईसी अपडेट करने के बहाने अपने जाल में फंसाते थे।